राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) 

NSS (National Service Scheme) एक भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है, जो युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करती है। इसकी स्थापना 24 सितंबर 1969 को महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर की गई थी। यह योजना मुख्यतः स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों को सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर देती है।
छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को बढ़ाना।
समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना और उनकी मदद करना।
छात्रों को नेतृत्व क्षमता, समूह में काम करना, और समस्याओं का हल निकालना सिखाना।
रक्तदान, साफ-सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर, साक्षरता अभियान आदि में भागीदारी।
स्वच्छता अभियान (Cleanliness Drives)
वृक्षारोपण (Tree Plantation)
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान (Health Awareness Campaigns)
महिला सशक्तिकरण और बाल विकास से जुड़ी गतिविधियाँ
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य
आपदा राहत और सहायता कार्य
रक्तदान शिविर
"Not Me, But You" (स्वयं से पहले आप)
यह वाक्य छात्रों को स्वार्थ छोड़कर समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।
NSS PROGRAM OFFICERS UNIT 1 DR NIDHI AWASTHI
UNIT 2 SMT SAPNA ARORA
UNIT 3 DR MONIKA TRIPATHI