आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बुन्देलखण्ड प्रखण्ड में महिलाओं की उच्चशिक्षा की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था है। इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी, तब महाविद्यालय आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध था। कानपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात् यह महाविद्यालय कानपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हो गया। वर्तमान में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात् यह महाविद्यालय बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से 1976 से सम्बद्ध है। विगत 60 वर्षों से महाविद्यालय महिलाओं के बहुमुखी विकास एवं शिक्षण क्षेत्र में सफलतापूर्वक अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत् है।