अतिप्रिय छात्राओं,
उच्चस्तरीय शिक्षा जीवन के महत्वपूर्ण निवेशों में गणनीय है। आपका भविष्य इस निर्णय के अनुरूप आकार लेता है। यह शिक्षा आपको एक बेहतर व्यक्ति, एक जिम्मेदार नागरिक एवं रोजगारोन्मुख करने हेतु एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन करती है। महाविद्यालयीन परिवेश आपके व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाता है और आजीवन संबल प्रदान करने वाली स्मृतियाँ प्रदान करता है। शिक्षार्थ आकर जब आप महाविद्यालय से उत्तीर्ण होकर सेवार्थ समाज में प्रवेश करते हैं तो देश की समस्याओं, सामाजिक रुढ़ियों एवं राष्ट्रोदय हेतु आपकी नवोन्मेषी दृष्टि कारगर साबित होती है। आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय आपके जीवन के इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक सोपान में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने को कृतबद्ध है। शिक्षा के माध्यम से मानव जीवन के मूल्य और सिद्धांत को व्यक्तित्व, में आकार देने वाला आर्य कन्या महाविद्यालय एक आदर्श मंच है। इस महाविद्यालय के प्रबंधक पद पर आसीन मैं चन्द्रपाल सिंह यादव आपको, भावी भविष्य हेतु आश्वस्त करता हूँ एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूँ।
डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव जी